दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SA vs ENG : दक्षिण अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, चोट के कारण बाहर हुए कागिसो रबाडा - कागिसो रबाडा news

दाएं पैर में स्ट्रेन की समस्या के कारण तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं.

Kagiso Rabada
Kagiso Rabada

By

Published : Dec 2, 2020, 4:01 PM IST

केपटाउन : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. रबाडा को दाएं पैर में स्ट्रेन की समस्या है. इसी कारण वह अंतिम टी-20 मैच में नहीं खेले.

ये भी पढ़े- उम्मीद है कि आईपीएल का फॉर्म देश के लिए भी जारी रख सकूंगा : रबाडा


क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने एक बयान जारी कर बताया है कि 25 साल के इस खिलाड़ी को ठीक होने में तीन सप्ताह का समय लगेगा.

कागिसो रबाडा

सीएसए ने एक बयान में कहा, "श्रीलंका के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के लिए ठीक होने और तैयारी के लिए खिलाड़ी को टीम और बायो बबल रिलीज कर दिया गया है."

रबाडा ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 17 मैचों मे 30 विकेट लिए थे. टीम को पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंचाने में उन्होंने बड़ी भूमिका निभाई थी.

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए बीते दो टी-20 मैचों में उन्होंने हालांकि ज्यादा प्रभावित नहीं किया. शुक्रवार से इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details