कराची : चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहे दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने बुधवार को कहा कि 26 जनवरी से यहां पाकिस्तान के खिलाफ चुनौतीपूर्ण टेस्ट श्रृंखला में 'रिवर्स स्विंग' अहम भूमिका निभाएगी.
दक्षिण अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ कराची (26 से 30 जनवरी) और रावलपिंडी (चार से आठ फरवरी) में दो टेस्ट मैच खेलेगा जिसके बाद 11 फरवरी से लाहौर में तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेली जाएगी.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका द्वारा जारी वीडियो में रबाडा ने कहा, "हमें उम्मीद है कि उछाल ज्यादा नहीं होगा और न ही लेटरल मूवमेंट ज्यादा होगा इसलिए हमें लगता है कि श्रृंखला में रिवर्स स्विंग अहम भूमिका निभाएगी और हमें स्ट्रेट लाइन में गेंदबाजी करनी होगी."
प्रैक्टिस करती दक्षिण अफ्रीकी टीम उन्होंने आगे कहा, " टेस्ट क्रिकेट आपको हर तरह से चुनौती देता है और हर हालात में आपकी परीक्षा लेता है. आज के समय में एकदिवसीय क्रिकेट में, पिच एक जैसी ही होती है और ज्यादा बल्लेबाजों को मदद पहुंचाती है."
रबाडा ने कहा, "मैं ये नहीं कह रहा कि मुझे एकदिवसीय क्रिकेट या टी20 क्रिकेट नहीं पसंद है. लेकिन टेस्ट क्रिकेट आपको चुनौती देता है- मौसम, हालात ये सब धीरे धीरे समझ आता है. कभी कभार आप जीतने की केशिश कर रहे होते होंगे, कभी आप गेम के टॉप पर होंगे और कभी ये बराबर पर होगा और दोनों ही टीमें टॉप पर पहुंचने की कोशिश कर रही होंगी. आखिरकार, सारी मेहनत झेंक देने के बाद जब आप जीतते हैं तो आपको बहुत ज्यादा खुशी होती है."
पाकिस्तान टीम पर बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं उम्मीद कर रहा हूं कि पाकिस्तान हमें अच्छी चुनौती देगा. उनके पास कुछ बेहद बेहतरीन खिलाड़ी हैं. ये आसान नहीं होने वाला है. ये एक ऐसी सीरीज होने वाली है जहां जीतना ही चाहेंगे. मैं इस ट्रॉफी के साथ घर वापस जाना पसंद करूंगा."
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका की टीम इस वक्त पाकिस्तान दौरे पर है. यहां वह पाकिस्तान के खिलाफ कराची (26 से 30 जनवरी) और रावलपिंडी (चार से आठ फरवरी) में दो टेस्ट मैच खेलेगी. इसके बाद दोनों टीमें 11 फरवरी से लाहौर में तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में आमने-सामने होंगी.