दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

विश्व क्रिकेट की सेहत के लिए, ऑस्ट्रेलिया को करना चाहिए इंग्लैंड का दौरा: जस्टिन लैंगर - JUSTIN LANGER LATEST NEWS

जस्टिन लैंगर ने इच्छा जताई है कि इस साल ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड का दौरा करना चाहिए. उनका कहना है कि वे विश्व क्रिकेट की अच्छी सेहत के बारे में सोच रहे हैं.

जस्टिन लैंगर
जस्टिन लैंगर

By

Published : Jul 9, 2020, 1:36 PM IST

सिडनी :ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि विश्व क्रिकेट के बेहतर सेहत के लिए ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड का दौरा करना चाहिए और शीर्ष खिलाड़ियों के इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेना चाहिए. सितंबर में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को इंग्लैंड का दौरा करना है.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच

गुरुवार को लैंगर ने कहा, "मुझे लगता है कि हमको इंग्लैंड जाना चाहिए. चुनौतियां बहुत हैं लेकिन हमको इसका समाधान निकालना ही होगा ताकि ये काम हो सके. ये मेरी सोच है. मैं विश्व क्रिकेट की बेहतर सेहत के लिए सोच रहा हूं. अगर चीजें हमारे हाथ में नहीं रहीं तो हम नहीं जाएंगे लेकिन कम से कम हम ये तो कह सकेंगे कि हमने वो सबकुछ किया जो हमारे हाथ में था."

जस्टिन लैंगर

117 दिनों के बाद बुधवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम और विंडीज के बीच साउथंप्टन में टेस्ट मैच की शुरुआत हो गई. हालांकि अभी भी क्रिकेट के कई टूर्नामेंट के होने की खबर नहीं है. टी-20 विश्व कप और आईपीएल भी उनमें से एक है.

यह भी पढ़ें- बिना आईपीएल के क्रिकेट कैलेंडर के बारे में सोचना मुश्किल : जोंटी रोड्स

हो सकता है कि टी-20 विश्व कप स्थगित हो जाए और इंडियन प्रीमियर लीग के लिए बीसीसीआई को विंडो मिल जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details