साउथम्पटन :ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर का मानना है कि उनकी टीम ने 2018 में गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिर वही सम्मान हासिल कर लिया है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के इस शर्मनाक प्रकरण से देश की प्रतिष्ठा धूमिल हुई थी जिसमें स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरन बैनक्रोफ्ट को निलंबित किया गया था.
इस प्रकरण के बाद लैंगर बतौर कोच टीम से जुड़े और बुधवार को उन्होंने इसे संकट की स्थिति बताया. इसके बाद वनडे श्रृंखला में इंग्लैंड से मिली 0-5 की हार के बाद उन्होंने टीम को उबारने में मदद की. अब ऑस्ट्रेलियाई टीम में स्मिथ और वॉर्नर वापस आ चुके हैं और दो साल बाद फिर इंग्लैंड में हैं जब टीम टेस्ट और टी-20 क्रिकेट में नंबर एक रैंकिंग की टीम है.