दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जस्टिन लेंगर ने 80 साल के बुजुर्ग को दी ऑस्ट्रेलिया की ट्रेनिंग कैप - जस्टिन लेंगर

सीए ने इसका एक वीडियो शेयर किया है और बताया कि उस बुजुर्ग प्रशंसक का नाम बिल डीन है.

Justin langer
Justin langer

By

Published : Jan 1, 2020, 11:13 PM IST

सिडनी: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को एक भावुक पल साझा किया जब टीम के कोच जस्टिन लेंगर ने 80 साल के विकलांग प्रशंसक को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर टीम की ट्रेनिंग कैप दी.

सीए ने इसका एक वीडियो शेयर किया है और बताया कि उस बुजुर्ग प्रशंसक का नाम बिल डीन है.

सीए ने बताया कि डीन न्यू साउथ वेल्स में लगी जंगल में आग से पीड़ित हैं. इस आग ने अभी तक सात जानें ले ली हैं और 200 घरों को तबाह कर दिया है.

सीए ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "बाकी ऑस्ट्रेलियाई लोगों की तरह बिल डीन भी हालिया दौर में मुश्किलों से गुजर रहे हैं. उनका धर लिथगो आग की चपेट में आ गया और उनके दामाद का घर लगभग पूरी तरह से तबाह हो गया. बिल आग के कारण आज का टीम का अभ्यास सत्र नहीं देखने वाले थे क्योंकि धुएं का उन पर असर पड़ता लेकिन वह एससीजी आए और कोच जस्टिन लेंगर ने उनके साथ विशेष समय बिताया."

वीडियो में डीन ने लेंगर का शुक्रिया अदा किया और कहा, "धन्यवाद जस्टिन. आपने मेरे जीवन में साल जोड़ दिए."

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को शुक्रवार से एसीजी पर तीसरा टेस्ट मैच खेलना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details