नई दिल्ली: न्यायमूर्ति दीपक वर्मा को दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) का नया लोकपाल नियुक्त किया गया है डीडीसीए एजीम में रविवार को फैसला लिया गया कि नए अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 13 जनवरी को होगा.
डीडीसीए निदेशक संजय भारद्वाज ने मीडिया से कहा, "हमारे पास पांच बिंदु थे. हमने सभी को लागू कर दिया. हां, कुछ मुद्दों पर बहस हुई लेकिन कोई विशेष चर्चा योग्य नहीं है."
एजीएम में कुछ नाटक और हो-हल्ला भी हुआ. संयुक्त सचिव राजन मनचंदा के साथ एपेक्स काउंसिल के सदस्यों द्वारा धक्का-मुक्की किए जाने की भी खबर है.