कराची :पाकिस्तान क्रिकेट का नाम जब भी सुना जाता है तो जहन में उनकी बेहतरीन तेज गेंदबाजी की छवि जरूर बन जाती है. पाकिस्तान से कई दिग्गज तेज गेंदबाज निकले हैं. शोएब अख्तर, वसीम अकरम और शाहिद अफरीदी की गेंदबाजी कोई भुलाए नहीं भूल सकता. अब पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जुनैद खान ने खुलासा किया है कि अब उनके देश में अच्छे तेज गेंदबाज नहीं पैदा हो रहे हैं. इसके पीछे का कारण भी जुनैद ने बताया है.
मई 2019 में पाकिस्तान के लिए आखिरी बार मैच खेलने वाले जुनैद ने सेलेक्टर्स के बारे में कहा है कि वे अच्छी बॉलिंग लाइन अप नहीं कर पाते हैं. उनके मुताबिक, जैसे ही युवा गेंदबाज घरेलू क्रिकेट में अच्छा करने लगते हैं तब अनुभवी गेंदबाजों को उनसे रिप्लेस कर दिया जाता है.
जुनैद खान ने पाकिस्तानी मीडिया से कहा, "कुछ समस्या हैं जो नए गेंदबाजों के साथ आती हैं, उनके पास अनुभव की कमी होती है जिससे वे अपने शुरुआती दिनों में संघर्ष करते हैं. ऐसा तब होता है जब उन पर अचानक बड़ी जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ जाती है और सेलेक्टर्स अनुभवी गेंदबाज को बाहर कर देते हैं."