दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बीबीएल की पहली महिला कोच बनी जूलिया प्राइस

जूलिया ब्रिसबेन हीट के मुख्य कोच डैरेन लेहमन, गेंदबाजी कोच रयान हैरिस के साथ मिलकर काम करेंगी.

Julia Price
Julia Price

By

Published : Dec 9, 2019, 5:27 PM IST

ब्रिस्बेन : ऑस्ट्रेलिया की पूर्व विकेटकीपर जूलिया प्राइस बिग बैश लीग में पहली महिला कोच बनी हैं. जूलिया ब्रिस्बेन हीट की सहायक कोच बनी हैं, जो मुख्य कोच डैरेन लेहमन, गेंदबाजी कोच रयान हैरिस के साथ मिलकर काम करेंगी. प्राइस एक जनवरी को टीम के साथ आधिकारिक तौर पर जुड़ेंगी.

प्राइस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 10 टेस्ट और 84 वनडे मैच खेले हैं. वो 1997 और 2005 में विश्व कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम का हिस्सा रही थीं.

जूलिया प्राइस

इस समय प्राइस अमेरिका की महिला क्रिकेट टीम की मुख्य कोच हैं. इससे पहले वो तस्मानिया और डब्ल्यूबीबीएल में होबार्ट हरिकेंस की कोच रह चुकी हैं.

प्राइस ने इस पर कहा, "मैं इस बात से बेहद खुश हूं कि हीट ने वो काम किया है जो अभी तक हमने बीबीएल में नहीं देखा है-कोचिंग स्टाफ में महिला का होना, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ये आखिरी बार होगा. मैं इस शानदार अवसर के लिए तैयार और खुश हूं."

लैहमन ने कहा कि प्राइस के आने से टीम को फायदा होगा.

उन्होंने कहा, "हम इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि अमेरिका के साथ काम करने से उनके पेशेवर करियर को फायदा पहुंचेगा या नहीं. हम वहां गए और देखा कि एक मुख्य कोच के तौर पर वो दिमागी तौर पर बेहद शानदार हैं. इसलिए मुझे लगा कि वो हमारी टीम में सही बैठेंगी."

बीबीएल का 9वां सीजन 17 दिसंबर से शुरू होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details