चेन्नई :जूही चावला और शाहरुख खान न सिर्फ एक दूसरे के अच्छे दोस्त हैं, बल्कि दोनों कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ओनर भी हैं. इस साल ये दोनों तो ऑक्शन में नहीं पहुंच सके लेकिन उनकी जगह पर उनके बच्चे ऑक्शन में आए थे और बोली लगा रहे थे.
जूही ने ट्वीट करते हुए इस पर अपनी खुशी जाहिर की. जूही की बेटी जानह्वी और शाहरुख का बेटा आर्यन बिडिंग कर रहे थे. इस बात से जूही बेहद खुश थीं. उन्होंने ट्वीट कर एक फोटो शेयर की और एक शानदार कैप्शन भी लिखा.
जूही ने लिखा- दोनों 'केकेआर किड्स' आर्यन और जानह्वी को ऑक्शन टेबल पर देख कर बहुत खुश हूं.
आपको बता दें कि केकेआर की टेबल पर आर्यन और जानवी के अलावा केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूरस जूही के पति जय मेहता और टीम के असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर मौजूद थे. आपको बता दें कि आर्यन केकेआर के सभी मैच देखने के लिए जाते हैं. वे पिछले साल इसके लिए यूएई भी गए थे. वे पहली बार ऑक्शन में शामिल हुए थे. उन्होंने काले रंग की शर्ट पहनी थी और सफेद रंग का मास्क लगाया था.
यह भी पढ़ें- IPL 2021 Auction: यहां देखिए बिके हुए खिलाड़ियों की लिस्ट
18 फरवरी को ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 7.55 करोड़ रुपये खर्च किए थे. उन्होंने सबसे महंगा खिलाड़ी शाकिब अल हसन खरीदा, उन पर केकेआर ने 3.2 करोड़ रुपये खर्च किए. हरभजन सिंह को 2 करोड़ रुपये, बेन कटिंग को 75 लाख रुपये, करुण नायर को 50 लाख रुपये, पवन नेगी को 50 लाख रुपये, वेंकटेश अय्यर को 20 लाख रुपये, शेल्डन जैक्सन को 20 लाख रुपये और वैभव अरोड़ा को 20 लाख रुपये में खरीदा.