हैदराबाद : पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच लाहौर में खेला गया. पाकिस्तान ने इस मैच में बांग्लादेश को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी.
क्या आप अपने कोच को भी ग्रुम करेंगे?
इस सीरीज की शुरुआत होने से पहले शोएब मलिक से एक रिपोर्टर ने वर्तमान कोच मिस्बाह उल हक को लेकर आजीबोगरीब सवाल पूछा. जिसे सुनकर वहां मौजूद सभी लोग हंसने भी लगे थे.
दरअसल रिपोर्टर ने शोएब मलिक से सवाल पूछा कि आपने कहा कि टीम में कुछ युवा खिलाड़ियों को ग्रूम करने की जिम्मेदारी सीनियर की होती है. तो आप तो अपने कोच से भी सीनियर हैं तो क्या आप अपने कोच को भी ग्रूम करेंगे?''
सचिन तेंदुलकर भी नहीं बोल पाए
शोएब मलिक ने कहा, ''देखिए दुनिया में कोई ऐसा इंसान नहीं है जो ये बोले कि मैंने सब कुछ सीख लिया है. जब सचिन तेंदुलकर तक ये नहीं बोल पाए, या काफी लोग हैं जो ये नहीं बोल पाए कि मैंने सब कुछ सीख लिया. सीखना कभी खत्म नहीं होता. सीखने की एक प्रक्रिया होती है. हम बहुत जल्द किसी के पीछे पड़ जाते हैं.''
शोएब की कप्तानी में मिस्बाह ने किया था डेब्यू
मिस्बाह उल हक और शोएब मलिक
उन्होंने कहा, ''हमें रातोंरात नतीजे चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो सकता. हमे धैर्य रखना चाहिए और अगर किसी को मौका मिला है तो हमें इंतजार करना चाहिए. ठीक अगर आप लोगों को मसाला चाहिए ठीक है सबको मसाला चाहिए लेकिन देश को भी देखना चाहिए. अगर किसी को जिम्मेदारी मिली है कि आगे जाकर ये कुछ अच्छा कर सकते हैं तो हमें उनका सपोर्ट करना चाहिए.''
मोंटे कार्लो रैली में 185 किमी/घंटे की स्पीड से ओट तनक की कार हुई दुर्घटना का शिकार, देखिए VIDEO
आपको बता दें कि अनुभवी शोएब मलिक ने 1999 में भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में डेब्य किया था. वहीं वर्तमान पाकिस्तान के कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह उल हक ने पाकिस्तान के लिए 2001 में डेब्य किया था. वहीं टी20 क्रिकेट में मिस्बाह उल हक ने 2 सितंबर 2007 को बांग्लादेश के खिलाफ शोएब मलिक की कप्तानी में डेब्यू किया था.