पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हेमस्ट्रिंग चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के बाकी सत्रों में नहीं खेल पाएंगे. यही नहीं, उनका इस सीरीज के बाकी बचे मैचों में भी खेलना संदिग्ध लग रहा है.
हेजलवुड को दूसरे दिन के अंतिम सत्र में मांसपेशियों में खिचाव आ गया था और इसके बाद उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा था और फिर वे गेंदबाजी करने के लिए दोबारा मैदान पर नहीं लौटे थे.