दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मैं विराट कोहली के जैसा बनना चाहता हूं : जोस बटलर - Rajasthan Royals

बल्लेबाज जोस बटलर ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ की. बटलर ने कहा विराट कोहली ने जब मन चाहा तब शतक लगाकर साबित कर दिया है कि सही समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जैसा कुछ नहीं होता.

जोस बटलर

By

Published : Mar 21, 2019, 3:10 PM IST

Updated : Mar 21, 2019, 4:37 PM IST

हैदराबाद: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि सही समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन जैसा कुछ नहीं होता और विराट कोहली ने जब मन चाहा तब शतक लगाकर ये साबित कर दिया है.


आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ पिछले साल उम्दा प्रदर्शन करने वाले बटलर ने कहा,"सही समय पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की सोच मेरे जेहन में नहीं आती.' कई बार लोग इस तरह की बातें करते हैं, लेकिन आप हर समय अच्छा प्रदर्शन क्यों नहीं कर सकते."

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 66 शतक लगा चुके कोहली का उदाहरण देते हुए बटलर ने कहा कि विराट कोहली हर मैच में शतक लगा रहे है. वो नहीं सोचते कि छोड़ो मैं किसी और मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा. वो हर रोज अच्छा प्रदर्शन करने में भरोसा रखते हैं और इसी मानसिकता को मैं अपनाना चाहता हूं.

उन्होंने कहा कि विदेशी खिलाड़ी होना अपने आप में नया अनुभव है. आप चार में से एक है, 11 में से एक नहीं.

Last Updated : Mar 21, 2019, 4:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details