हैदराबाद :आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले से हो चुका है. ऐसे में आईपीएल के डेब्यू सीजन की विजेता टीम राजस्थान रॉयल्स को मंगलवार को अपना पहला मैच खेलना है. ये मैच वे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ शाहजाह में खेलेंगे.
टीम के बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल 2020 का अपना पहला मैच नहीं खेलेंगे. वे अपने परिवार के साथ यूएई पहुंचे थे जिसके बाद उनको क्वारंटाइन में रहना है.
राजस्थान रॉयल्स के इंस्टाग्राम हैंडल से लाइव आ कर उन्होंने बताया, "मैं राजस्थान रॉयल्स का पहला मैच नहीं खेलूंगा क्योंकि मुझे क्वारंटाइन पीरियड में रहना होगा. मैं यहां अपने परिवार के साथ हूं. मैं रॉयल्स का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे अपने परिवार को यहां लाने की अनुमति दे दी थी."
यह भी पढ़ें- IPL 2020: रहाणे नहीं खेलेंगे पहला मैच? कोच रिकी पोंटिंग ने दिया जवाब
उन्होंने आगे कहा, "मेरे परिवार के यहां होने से मेरे लिए बहुत मदद हो जाएगी."