दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ऋषिकेश पहुंचे जॉन्टी रोड्स ने गंगा में लगाई डुबकी, PHOTO हुई वायरल

आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए भारत आए जॉन्टी रोड्स ने सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है जिसमें वे पवित्र गंगा नदी में डुबकी लगा रहे हैं.

HOLY DIP
HOLY DIP

By

Published : Mar 5, 2020, 10:20 AM IST

ऋषिकेश: अपने दौर के बेस्ट फील्डर रहे जॉन्टी रोड्स ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें वो गंगा में डुबकी लगा रहे है.

उनकी इस पोस्ट को भारत से बहुत प्यार मिल रहा है. जॉन्टी ने अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'पवित्र गंगा के ठंडे पानी में डुबकी लगाने से शारीरिक और आध्यात्मिक दोनों फायदे हैं.'

जॉन्टी रोड्स का ट्वीट

जॉन्टी ने इस तस्वीर के साथ तीन हैश टैग शब्दों का भी इस्तेमाल किया है. उन्होंने मोक्ष, ऋषिकेश और इंटरनैशनल योग फैस्टिवल शब्दों के साथ हैश टैग इस्तेमाल किया है.

जॉन्टी रोड्स

जॉन्टी ने ये तस्वीर पूरे भारतीय स्टाइल में खिंचाई है. वे गंगा नदी में कंधों तक गहरे पानी में खड़े हैं और उन्होंने अपने दोनों हाथ जोड़े हुए हैं.

ये भी पढ़ें- SLvsWI: ओशाने थॉमस की शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को दी मात

50 साल के जॉन्टी रोड्स इन दिनों आईपीएल के 13वें संस्करण के लिए भारत में हैं. इस बार वे किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के सात बतौर फील्डिंग कोच जुड़े हैं.

जॉन्टी रोड्स का करियर

पंजाब से पहले वे 8 सालों (2009 से 2017) तक मुंबई इंडियंस के फील्डिंग कोच रहे. जॉन्टी के कार्यकाल में मुंबई ने तीन बार आईपीएल खिातब अपने नाम किया.

जॉन्टी रोड्स

साउथ अफ्रीका के लिए 52 टेस्ट और 245 वनडे खेल चुके जॉन्टी रोड्स भारत से बेहद प्रभावित दिखते हैं. भारत से अनूठे प्यार के चलते ही उन्होंने अपनी 2016 में जन्मी अपनी बेटी का नाम भी 'इंडिया' रखा है.

भारत की संस्कृति, परंपराओं और विरासत की जॉन्टी हमेशा ही तारीफ करते दिखाई देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details