हैदराबाद :साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और किंग्स इलेवन पंजाब के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मयंक अग्रवाल की फील्डिंग की काफी तारीफ की है. उन्होंने दूसरे सुपर ओवर के दौरान एक छक्का बचाया था. दोनों टीमों ने सुपर ओवर खेला जो टाई हो गया फिर उनको दूसरा सुपर ओवर खेलना पड़ा.
दूसरे सुपर ओवर में क्रिस जॉर्डन ने किंग्स की ओर से गेंदबाजी की थी, मुंबई की ओर से हार्दिक पांड्या और कायरन पोलार्ड बल्लेबाजी करने आए थे.
यह भी पढ़ें- KXIP की जीत के बाद सलमान खान का 6 साल पुराना ट्वीट हुआ वायरल
जॉर्डन ने पहली पांच गेंदों पर नौ रन दिए फिर आखिरी गेंद पर पोलार्ड ने छक्का मारा था लेकिन अग्रवाल ने कमाल की फील्डिंग से उस छक्के को बचा लिया. फिर आखिर में पंजाब को जीतने के लिए 12 रन का टार्गेट मिला. दूसरे सुपर ओवर में मयंक और गेल आए. गेल के एक छक्के और मयंक के दो चौकों की मदद से पंजाब सुपर ओवर जीत गई.
जोंटी रोड्स ने मयंक की तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने कहा, "हां, बहुत अच्छा रहा. मुझे लगता है कि हमने पहले बात की थी कि किस तरह की फील्डिंग होनी चाहिए खास कर तब जब पोलार्ड क्रीज पर हों. आपको पता होता है कि गेंद तेजी से हवा में आती है, मयंक ने बहुत अच्छा किया."
यह भी पढ़ें- मैं अंदर से मर चुका हूं... फैन के इस सवाल पर दिया जिमी नीशम ने जवाब
उन्होंने आगे कहा, "इसके लिए हमने प्रैक्टिस की थी, हमने बाउंड्री रोप के पास खड़े हो कर गेंद को कैच करने का अभ्यास किया था. ये उनकी खास स्किल बन गई है और अच्छा लगा ये देख कर कि इतने प्रेशर में भी लड़कों ने संयम से काम लिया. ये आपको हमेशा अच्छा फील करवाता है."