चेस्टर ली स्ट्रीट: बेहद अहम मैच में शतकीय पारी खेल इंग्लैंड को आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में पहुंचाने में वाले सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने कहा है कि ये जीत और उनकी बल्लेबाजी से वो बेहद खुश हैं.
इंग्लैंड लगातार दो मैच हारने के बाद सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होती दिख रही थी लेकिन उसने भारत और फिर मंगलवार को न्यूजीलैंड को मात देकर 27 साल बाद विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. बेयरस्टो ने कहा है कि आपके सामने जो हालात होते हैं आपको उनके मुताबिक काम करना होता है.
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो बेयरस्टो ने इस मैच में 106 रन बनाए. उन्होंने भारत के खिलाफ भी शतक जड़ा था. अपनी पारी के लिए बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
पुरस्कार लेने के बाद दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा,"अपनी फॉर्म से मैं बेहद खुश हूं साथ ही हमने आखिरी दो मैचों में जो खेला है उससे भी मैं बेहद खुश हूं. उम्मीद है कि हम सेमीफाइनल में भी इसी तरह का खेल खेलेंगे. आपके सामने जो भी स्थिति आती है आपको उसके मुताबिक प्रतिक्रिया करनी होती है."
जीत के जश्न में डूबी इंग्लैंड की टीम बेयरस्टो ने अपने सलामी जोड़ीदार जेसन रॉय के साथ पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े थे.
इस साझेदारी पर बेयरस्टो ने कहा,"लंबे समय तक साथ में बल्लेबाजी करने से काफी मदद मिलती है. आप एक दूसरे को काफी अच्छे से समझते हो. हम जानते थे कि ये हमारे लिए हर हाल में जीतने वाला मैच है और न्यूजीलैंड बेहतरीन टीम है. बीते कुछ सप्ताहों में जो कुछ हुआ उसके बाद हम सेमीफाइनल में जाने से खुश हैं."