दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC ने जॉनी बेयरस्टो को लगाई फटकार, मिला डीमेरिट अंक - आईसीसी

जॉनी बेयरस्टो को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवे और आखिरी टी-20 में अभद्र भाषा के इस्तेमाल के कारण आईसीसी ने नकारात्मक अंक दिया है.

जॉनी बेयरस्टो

By

Published : Nov 11, 2019, 9:54 PM IST

दुबई: इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अभद्र भाषा के इस्तेमाल के कारण फटकार लगाई है.

आईसीसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, बोर्ड ने बेयरस्टो को उसकी आचार संहिता के नियम के लेवल-1 का उल्लंघन करने के कारण एक नकारात्मक अंक भी दिया है.

बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को ऑकलैंड में खेले गए सीरीज के पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में यह हरकत की थी. उन्हें आईसीसी के अनुच्छेद 23 का उल्लंघन किया था जिसमें अंतरराष्ट्रीय मैच में खिलाड़ी से अभद्र भाषा का इस्तेमाल शामिल है.

जॉनी बेयरस्टो

पारी के सातवें ओवर में बेयरस्टो ने कुछ गलत कहा जो सटम्प माइक में सुना जा सकता है. मैच के बाद इस बल्लेबाज ने अपनी गलती मानी और साथ ही मैच रेफरी एंडी पायक्रॉप्ट द्वारा दी गई सजा को स्वीकार कर लिया इसलिए किसी तरह की आधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ी.

बेयरस्टो पर यह आरोप मैदानी अंपायर व्यान नाइट और क्रिस गफाने तथा तीसरे अंपायर क्रिस्टोफर ब्राउन और चौथे अंपायर शॉन हेग ने लगाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details