दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जॉनी बेयरस्टो को लगा बड़ा झटका, ECB के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से हुए बाहर - जॉनी बेयरस्टो news

इंग्लैंड के कुल 23 खिलाड़ियों को अनुबंध मिला है जो एक अक्टूबर से अगले 12 महीनों तक लागू होगा. इन सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को अपने अनुबंध के आधार पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) से वेतन मिलेगा.

Jonny Bairstow
Jonny Bairstow

By

Published : Sep 30, 2020, 7:01 PM IST

लंदन: इंग्लैंड ने अपने विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को 2020-21 सत्र के लिए टेस्ट क्रिकेट का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया है. मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बेयरस्टो को हालांकि सीमित ओवरों का अनुबंध दिया गया है.

बल्लेबाज जैक क्रॉले, ओली पोप और डॉम सिब्ले को पहली बार टेस्ट अनुबंध मिला है. इन बल्लेबाजों को पिछले 12 महीनों में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. तीनों ही खिलाड़ियों ने टेस्ट में शतक जड़े हैं.

डॉम सिब्ले

वहीं, हरफनमौला खिलाड़ी टॉम करन को सीमित ओवरों का अनुबंध दिया है, जबकि कैंट के बल्लेबाज जो डेनले को अनुबंध में शामिल नहीं किया गया है. डेनले के पास पहले सीमित ओवरों का अनुबंध था.

बेयरस्टो के अलावा मार्क वुड का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी छिन गया है, जबकि उन्होंने 2020 में तीन टेस्ट मैच खेल हैं. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों को वनडे-टी20 सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स मिले हैं.

मार्क वुड

कुल 23 खिलाड़ियों को अनुबंध मिला है जो एक अक्टूबर से अगले 12 महीनों तक लागू होगा. इन सभी अनुबंधित खिलाड़ियों को अपने अनुबंध के आधार पर इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट (ईसीबी) से वेतन मिलेगा.

ईसीबी ने हालांकि कहा है कि खिलाड़ियों को कितना भुगतान किया जाएगा वो देखना होगा, क्योंकि कोरोनावायरस के कारण वित्तीय संकट गहराया है.

जॉनी बेयरस्टो

बता दें कि जॉनी बेयरस्टो पिछले कुछ समय में बेहतर वनडे खिलाड़ी के तौर पर उभरे हैं और उनका टी20 रिकॉर्ड भी काफी अच्छा रहा है लेकिन बतौर टेस्ट क्रिकेटर अपना करियर शुरू करने वाले बेयरस्टो का प्रदर्शन इस फॉर्मेट में थोड़ा खराब रहा है.

उन्होंने 70 टेस्ट मैचों में 34.74 के औसत से 4030 रन बनाए हैं. बेयरस्टो के नाम 6 टेस्ट शतक और 21 अर्धशतक हैं.

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट

इन खिलाड़ियों को मिला है ईसीबी का टेस्ट कॉन्ट्रैक्ट

जेम्स एंडरसन, जोफ्रा आर्चर, स्टुअर्ट ब्रॉड, रॉरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉले, सैम करन, ऑली पोप, जो रूट, डोम सिब्ली, बेन स्टोक्स और क्रिस वोक्स.

इन खिलाड़ियों को मिला है वनडे-टी20 कॉन्ट्रैक्ट

मोइन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम कर्रन, ऑयन मॉर्गन, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्सऔर मार्क वुड.

ABOUT THE AUTHOR

...view details