मैनचेस्टर : इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमों के बीच तीन टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. 2018 में संन्यास लेने वाले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट, ग्राहम थोर्प का स्थान लेंगे.
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट का टेस्ट करियर एक क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर जीतन पटेल और वारविकशायर में ट्रॉट के पूर्व साथी ग्रैम वेल्च भी कोचिंग स्टाफ के साथ जुड़ेंगे.
ट्रॉट ने इंग्लैंड टीम के साथ टेस्ट पदार्पण 2009 में किया था. उन्होंने इंग्लैंड के लिए 52 टेस्ट मैच खेले और 3835 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने नौ शतक और 19 अर्धशतक लगाए. वो 2011 में नंबर-1 बनी टेस्ट टीम का भी हिस्सा थे. ट्रॉट का घरेलू रिकॉर्ड भी शानदार है. उन्होंने 281 मैचों में 18,662 रन बनाए जिसमें 46 शतक और 92 अर्धशतक शामिल हैं.
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट पाकिस्तान और इंग्लैंड सीरीज का पहला टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड में बुधवार से शुरू हो रहा है. दूसरा टेस्ट मैच साउथैम्पटन में 13 अगस्त से शुरू होगा. वहीं तीसरा मैच 21 अगस्त शुरू होगा. तीन टी-20 मैच मैनचेस्टर में 28 अगस्त, 30 अगस्त और एक सितंबर को खेले जाएंगे.
इससे पहले पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने कहा है कि पाकिस्तान, वेस्टइंडीज द्वारा इंग्लैंड दौरे पर की गई गलतियों से सीख सकता है. पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.