दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

डैरेन ब्रोवो, जॉन कैम्पबल को वेस्टइंडीज-ए टीम में मिली जगह - डैरेन ब्रोवो, जॉन कैम्पबल

भारत वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होने से पहले भारतीय टीम और वेस्टइंडीज ए के बीच तीन दिवसीय मैच खेला जाएगा. वेस्टइंडीज-ए की 14 सदस्यीय टीम में डैरेन ब्रावो और जॉन कैम्पबेल को शामिल किया गया है.

John Campbell, Darren Bravo

By

Published : Aug 17, 2019, 3:34 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 7:22 AM IST

एंटीगुआ : भारत के खिलाफ होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ब्रावो और कैम्पबेल वेस्टइंडीज की टेस्ट टीम में भी है. ये मैच शनिवार को कूलिज क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इस साल की शुरुआत में इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ विस्डन ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभाई थी.

विंडीज क्रिकेट का ट्वीट

इस मैच के साथ उन्हें विराट कोहली की टीम के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच से पहले अच्छी तैयारी करने का मौका मिलेगा. वेस्टइंडीज-ए टीम की कप्तानी जहमार हैमिल्टन करेंगे और इसमें कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने पिछले महीने इंडिया-ए का सामना किया था.



भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को 2-0 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया. वहीं 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने तीनों मैच जीतकर टी20 सीरीज भी अपने नाम किया.

वेस्टइंडीज ए टीम

टीम : जहमार हैमिल्टन (कप्तान), डैरेन ब्रावो, जॉन कैम्पबेल, जोनाथन कार्टर, एकिम फ्रेजर, कीओन हार्डिग, केवम हॉज, ब्रैंडन किंग, जेसन मोहम्मद, माक्र्वीनो मिंडले, खैरा पियरे, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड और जेरेमी सोलोजानो.

Last Updated : Sep 27, 2019, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details