हैदराबाद :राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का ट्वीट एक बार फिर वायरल हो गया है. दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में बाउंड्री पर खड़े निकोलस पूरन ने एक चौका बचाया जिसके बाद ये ट्वीट वायरल हुआ.
गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी कर पंजाब ने 20 ओवर में 223 रन पर 2 विकेट खोए थे. मयंक ने इस मैच में अपने आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी जड़ी. इसके जवाब में राजस्थान ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 69 रन ठोके. आठवें ओवर में मुरुगन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे और संजू सैमसन स्ट्राइक पर थे. संजू ने मिड विकेट की ओर बल्ला घुमा कर गेंद मारा, जहां निकोलस पूरन खड़े थे. निकोलस ने छलांग मार पर गेंद पकड़ी और बाउंड्री के बाहर जाने से पहले गेंद को अंदर फेंक दिया.