दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

RR vs KXIP : पूरन की कमाल की फील्डिंग.. आर्चर का 7 साल पुराना Tweet फिर हुआ वायरल - Nicholas Pooran kxip

मुरुगन अश्विन के ओवर में संजू सैमसन ने मिड विकेट की ओर शॉट जड़ा जिसके बाद निकोलस पूरन की शानदार फील्डिंग देखने को मिली. इसके बाद जोफ्रा आर्चर का पूरन के लिए लिखा गया सात साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है.

RR vs KXIP
RR vs KXIP

By

Published : Sep 28, 2020, 7:44 AM IST

हैदराबाद :राजस्थान रॉयल्स के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का ट्वीट एक बार फिर वायरल हो गया है. दरअसल, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में बाउंड्री पर खड़े निकोलस पूरन ने एक चौका बचाया जिसके बाद ये ट्वीट वायरल हुआ.

जोफ्रा आर्चर

गौरतलब है कि पहले बल्लेबाजी कर पंजाब ने 20 ओवर में 223 रन पर 2 विकेट खोए थे. मयंक ने इस मैच में अपने आईपीएल करियर की पहली सेंचुरी जड़ी. इसके जवाब में राजस्थान ने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 69 रन ठोके. आठवें ओवर में मुरुगन अश्विन गेंदबाजी कर रहे थे और संजू सैमसन स्ट्राइक पर थे. संजू ने मिड विकेट की ओर बल्ला घुमा कर गेंद मारा, जहां निकोलस पूरन खड़े थे. निकोलस ने छलांग मार पर गेंद पकड़ी और बाउंड्री के बाहर जाने से पहले गेंद को अंदर फेंक दिया.

KXIP का ट्वीट

पूरन की इस शानदार फील्डिंग के बाद आर्चर का ट्वीट एक बार फिर वायरल हो रहा है. इसकी तस्वीर किंग्स इलेवन पंजाब ने भी शेयर की है. उन्होंने सात साल पहले एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने लिखा था- सेफ फ्लाइट पूरन.

यह भी पढ़ें- RR vs KXIP : लक्ष्य को पार कर रॉयल्स ने कायम किया IPL इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड

गौरतलब है कि निकोलस पूरन ने इस मैच में पंजाब के लिए 8 गेंदों का सामना कर 25 रनों की नाबाद पारी खेली थी और आर्चर 3 गेंदों पर 13 रन जड़ कर नाबाद लौटे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details