लंदन :इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ऊंगली के ऑपरेशन के बाद दो सप्ताह 'रिहैबिलिटेशन' पर रहेंगे और उसके बाद ही नेट अभ्यास शुरू कर सकेंगे जिससे इंडियन प्रीमियर लीग में उनका खेल पाना संभव नहीं लग रहा.
आर्चर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलते हैं. उनकी मध्यमा ऊंगली से कांच का टुकड़ा निकालने के लिए सोमवार को आपरेशन किया गया.
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, "इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के दाहिने हाथ का सोमवार को ऑपरेशन हुआ. उनके दाहिने हाथ की मध्यमा ऊंगली से कांच का टुकड़ा निकाला गया."
इसमें कहा गया, "अब वह दो सप्ताह रिहैबिलिटेशन पर रहेंगे. उसके बाद जांच करके उनके नेट पर लौटने के बारे में फैसला लिया जायेगा."