दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जोफ्रा आर्चर का COVID-19 टेस्ट आया नेगेटिव, शुरू करेंगे ट्रेनिंग - jofra archer latest news

ईसीबी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि जोफ्रा आर्चर कोविड-19 जांच में नेगेटिव आए हैं. जिसके बाद वे ट्रेनिंग कैंप से जुड़ जाएंगे.

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

By

Published : Jun 26, 2020, 6:31 AM IST

लंदन :इंग्लैंड के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दूसरी बार हुई कोविड-19 जांच में नेगेटिव मिले जिससे उनका साउथम्पटन के एजेस बाउल में अपने साथियों के साथ ट्रेनिंग करने का रास्ता साफ हो गया जो वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारियों में जुटे हैं.

जोफ्रा आर्चर

25 साल के आर्चर पहले टीम के ट्रेनिंग सत्र में इसलिए नहीं शामिल हो सके क्योंकि उनके घर का एक सदस्य बीमार था. आर्चर का पहली बार कोविड-19 परीक्षण नेगेटिव ही आया था लेकिन एहतियात के तौर पर उनकी एक और जांच कराने का फैसला किया गया.

इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने ट्वीट किया- जोफ्रा आर्चर कोविड-19 जांच में नेगेटिव आए हैं. वो आज एजेस बाउल में इंग्लैंड शिविर से जुड़ जाएंगे और कल से बाकी खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग शुरू कर सकेंगे.

जोफ्रा आर्चर

यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने शुरू की आउटडोर ट्रेनिंग, शेयर की फोटो

ईसीबी ने अपने बयान में कहा था कि ससेक्स का ये गेंदबाज इंग्लैंड के बंद दरवाजे में ट्रेनिंग शिविर से जुड़ेगा क्योंकि उनके परिवार का एक सदस्य बीमार था. ईसीबी ने बयान में कहा था- आर्चर और उनके परिवार का सदस्य कोविड-19 जांच में नेगेटिव आया है. उसका एक और परीक्षण होगा और वो इसमें नेगेटिव रहता है तो गुरूवार को ट्रेनिंग के लिए टीम के साथ जुड़ जायेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details