दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

गेल को 99 रनों पर आउट करने के बाद आर्चर ने लिखा 'बॉस' के लिए Tweet - Jofra Archer twitter

राजस्थान ने पंजाब के खिलाफ मैच जीता और उसके बाद जोफ्रा आर्चर ने ट्वीट कर क्रिस गेल की तारीफ की. उन्होंने लिखा- अभी भी बॉस हैं. इस बात से दुनिया का हर गेंदबाज सहमत भी होगा.

Jofra Archer
Jofra Archer

By

Published : Oct 31, 2020, 1:26 PM IST

Updated : Oct 31, 2020, 2:27 PM IST

अबु धाबी :क्रिस गेल ने साबित किया है कि उन्होंने क्यों खुद को यूनिवर्स बॉस का टैग दिया है. उनके बल्ला ही उनके लिए बात करता है. अबु धाबी में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने सात विकेट से मात खाई. इस मैच में गेल ने 99 रन बनाए और जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आखिरी ओवर में आउट हो गए.

यह भी पढ़ें- लोरेंजो ने जोकोविच को दी करारी हार, थीम भी हुए टूर्नामेंट से बाहर

ये मैच जीतने के बाद राजस्थान के आर्चर ने ट्वीट कर गेल की तारीफ की. उन्होंने लिखा- अभी भी बॉस हैं. इस बात से दुनिया का हर गेंदबाज सहमत भी होगा.

जोफ्रा आर्चर का ट्वीट

ये मैच जीतना रॉयल्स के लिए बेहद जरूरी था. अगर वो ये मैच हार जाते तो वे प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाते. अबु धाबी में जीत हासिल कर वे प्वॉइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर आ गए हैं. अगर आज हैदराबाद और बैंगलोर को हरा देती है तो पंजाब और राजस्थान प्वॉइंट्स टेबल पर एक-एक स्थान नीचे आ जाएगी.

यह भी पढ़ें- 99 पर आउट हुए गेल ने गुस्से में फेंका था बल्ला, मैच रेफरी ने लगाया फाइन

गौरतलब है कि इस मैच में शतक बनाने से चूकने के बाद आउट होते ही गेल ने गुस्से में अपना बल्ला फेंक दिया था. इस बात के लिए उन पर उनकी मैच फीस का 10 प्रतिशत का जुर्माना लगा. उन्होंने ऐसा कर आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया.

Last Updated : Oct 31, 2020, 2:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details