दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आर्चर ने माइकल वॉन को दिया करारा जबाब, टेस्ट क्रिकेट में खेलने को लेकर खड़े किए थे सवाल

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने माइकल वॉन को करारा जवाब देते हुए कहा, "मैंने एक लेख पढ़ा जिसमें वॉन ने कहा कि अगर आर्चर टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद नहीं करते तो इंग्लैंड को देखना चाहिए ऐसा क्यों है. वॉन को नहीं पता मैं किस चीज से गुजर रहा हूं."

Jofra
Jofra

By

Published : Mar 11, 2021, 4:53 PM IST

लंदन :इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने पूर्व कप्तान माइकल वॉन पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि वह अभी भी इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलने के लिए प्रतिबद्ध है और उनकी वॉन के साथ क्रिकेट को लेकर कभी कोई चर्चा नहीं हुई है. वॉन ने आर्चर के टेस्ट क्रिकेट में खेलने को लेकर उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल खड़े किए थे.

25 वर्षीय आर्चर ने एक अखबार में कॉलम लिख कहा, "इस तरह की टिप्पणी करना कि वह प्रतिबद्ध नहीं है, ये तब लागू होते हैं जब आप 110 फीसदी नहीं देते. मुझे अजीब लगता है कि लोग कैसे अपनी राय दूसरे के प्रति बना लेते हैं."

ये भी पढ़े- VIDEO : कश्मीर के इस नए सितारे को मिला यूरोप के आइस स्केटिंग इवेंट में भारत का नाम रोशन करने का मौका

उन्होंने कहा, "मैंने एक लेख पढ़ा जिसमें वॉन ने कहा कि अगर आर्चर टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद नहीं करते तो इंग्लैंड को देखना चाहिए ऐसा क्यों है. हमारे बीच क्रिकेट को लेकर कोई बात नहीं हुई है तो मुझे यह अजीब लगा. वॉन को नहीं पता मैं किस चीज से गुजर रहा हूं."

जोफ्रा आर्चर

आर्चर चोट और रोटेशन नीति के कारण पिछले कुछ समय से इंग्लैंड की टेस्ट टीम में सीमित रूप से शामिल रहे हैं. वह श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी नहीं खेले थे.

ये भी पढ़े- टी20 सीरीज के लिए तैयार हैं कप्तान विराट कोहली, फैंस के लिए किया खास TWEET

आर्चर ने कहा, "मैं एक चीज स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरा रवैया इंग्लैंड के लिए खेलने को लेकर अलग नहीं हुआ है. मैं हमेशा इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूप में खेलना चाहता हूं. मेरा हमेशा से टेस्ट क्रिकेट खेलने का सपना रहा है और मुझे नहीं लगता कि मेरा कोई भी मैच खराब गया है."

उन्होंने कहा, "सभी लोग कहीं से शुरुआत करते हैं और मैं अभी भी टेस्ट क्रिकेट के लिए नया हूं. मैं अपनी रास्ता तलाश रहा हूं. इंग्लैंड के दो सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड हैं. मैं 31 के गेंदबाजी औसत से खुश हूं क्योंकि मैं इससे बेहतर कर सकता हूं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details