दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जोफ्रा आर्चर खेलेंगे अपना पहला Ashes, मिली इंग्लैंड टीम में जगह - जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को आगामी एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में जगह मिल गई है.

ASHES 2019

By

Published : Jul 27, 2019, 8:03 PM IST

लंदन :आईसीसी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को गुरुवार से एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने जा रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच के लिए 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. 24 वर्षीय आर्चर ने विश्व कप में 20 विकेट लिए थे. इसके अलावा उन्होंने फाइनल का सुपर ओवर भी डाला था.

आयरलैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच से आराम पाने वाले जोस बटलर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स भी टीम में वापसी हुई है. इसके अलावा लेविस ग्रेगोरी और लॉर्ड्स टेस्ट में मैन ऑफ द मैच रहे लैक लीच को टीम से बाहर रखा गया है.

यह भी पढ़ें- मलिंगा के संन्यास पर भारतीय दिग्गजों ने किया Tweet, गिनाईं उपलब्धियां

आर्चर के साथ-साथ पांच अन्य तेज गेंदबाजों जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, ओली स्टोन और सैम कुरेन को भी पहले टेस्ट के लिए चुना गया है. मोइन अली के रूप में एकमात्र स्पिनर चुना गया है.

इंग्लैंड की टीम :जो रूट, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोफरा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्‍स, जोस बटलर, सैम कुरेन, जोए डेनली, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, ओली स्टोन और क्रिस वोक्स.

ABOUT THE AUTHOR

...view details