दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आर्चर ने दिए इस साल BBL न खेलने के संकेत, कही ये बात - jofra archer bbl

जोफ्रा आर्चर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं. इसके बाद वो 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए यूएई पहुंचेगें.

जोफ्रा आर्चर
जोफ्रा आर्चर

By

Published : Sep 15, 2020, 1:34 PM IST

हैदराबाद : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने खुद को बिग बैश लीग (बीबीएल) 2020-21 से बाहर करने के संकेत दिए हैं. आर्चर ने बताया है कि मौजूदा साल में वो लंबे समय बायो-सिक्योर बबल का हिस्सा हैं आगे भी रहेंगे. ऐसे में वो अपने परिवार के साथ कुछ समाया बिताना चाहते हैं. 25 वर्षीय आर्चर बीबीएल में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हैं और 28 मैचों में 35 विकेट चटकाए हैं.

गौरतलब है कि आर्चर फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं. इसके बाद वो 19 सितंबर से शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के लिए यूएई पहुंचेगें.

जोफ्रा आर्चर

आर्चर ने कहा है कि उन्होंने फरवरी से अपने परिवार को नहीं देखा है और दिसंबर ही ऐसा समय है जब वो उनके साथ समय बिता सकते हैं. आपको बता दें कि इंग्लैंड टीम जुलाई से लगातार क्रिकेट खेल रही है. पहले उन्होंने विंडीज के खिलाफ मैच खेले फिर पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज और अब वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रहे हैं.

गौरतलब है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज सीरीज के दौरान इस आंदोलन के समर्थन में दोनों टीमों ने एक घुटने पर बैठकर अपना समर्थन जताया था लेकिन इंग्लैंड की पाकिस्तान और फिर ऑस्ट्रेलिया के साथ सीरीज में ऐसा कुछ नहीं देखा गया था जिस पर होल्डिंग भड़क गए थे. आर्चर ने अब कहा है कि इंग्लैंड टीम में जो भी हैं वो इस आंदोलन के बारे में बिल्कुल भी नहीं भूले हैं.

जोफ्रा आर्चर

एक वेबसाइट ने आर्चर के हवाले से लिखा, "मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि माइकल होल्डिंग को नहीं पता कि पर्दे के पीछे क्या चल रहा है. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के सीईओ टॉम हैरीसन से बात की होगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details