कार्डिफ : पाकिस्तान ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं विश्वकप टीम में जगह बनाने की होड़ में लगे जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड की तरफ से टी20 में डेब्यू कर रहे हैं. इससे पहले जोफ्रा ने 3 मई को आयरलैंड के खिलाफ इंग्लैंड की तरफ से ODI टीम में डेब्यू किया था.
रेसिडेंशल नियम में बदलाव
बारबाडोस में जन्मे आर्चर के लिए इंग्लैंड की टीम में जगह बनाना मुश्किल रहा. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ईसीबी ने जोफ्रा आर्चर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए अपने रेसिडेंशल नियम में बदलाव भी किए. इंग्लैंड की तरफ से खेलने के लिए पहले ये नियम था कि एक व्यक्ति को 7 साल इंग्लैंड में रहना होगा. जिसके बाद वो इंग्लैंड की टीम से खेलने के योग्य हो सकता था लेकिन अब ईसीबी ने इस नियम में बदलाव करते हुए इस समय सीमा को 3 साल कर दिया है.