लंदन: विश्व कप के आगाज में दो सप्ताह से भी कम का समय बचा है. 23 मई तक सभी देशों को अपनी फाइनल 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करनी है. इंग्लैंड ने इसी सदर्भ में अपने विश्व कप टीम में तीन बदलाव किए है. पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में डेब्यू करने वाले जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड के लिए अब वर्ल्ड कप खेलते नज़र आएंगे. जोफ्रा आर्चर के साथ जेम्स विन्स और लियाम डॉसन को भी फाइनल फिफ्टीन में शामिल किया है.
लियाम डॉसन को जोए डेनली की जगह टीम में जगह मिली है. ऑलराउंडर डॉसन ने अपना आखिरी वनडे मैच अक्टूबर 2018 में खेला था. अप्रैल में विश्व कप के लिए इंग्लैंड की प्रारंभिक 15 सदस्यीय टीम में उनका नाम शामिल नहीं किया गया.