मैनचेस्टर :इंग्लैंड क्रिकेट टीम को विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से कुछ ही घंटों पहले बड़ा झटका लगा है. इंग्लैंड टीम के स्टार तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. आपको बता दें कि आर्चर ने कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए बनाए गए बायो-सिक्योर प्रोटोकॉल को तोड़ दिया है. इस कारण से वे टीम से बाहर कर दिए गए.
भारतीय समयानुसार इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज का मैच दोपहर 3.30 बजे से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाना है. इससे कुछ ही घंटे पहले ईसीबी ने जोफ्रा आर्चर को दूसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया. इसके बाद जोफ्रा आर्चर को पांच दिन आइसोलेशन में रहना होगा और इस दौरान उनको दो कोविड-19 टेस्ट में नेगेटिव आना होगा उसके बाद ही वे फिर से टीम से दोबारा जुड़ पाएंगे.