दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

इंग्लैंड के फैंस के लिए बुरी खबर, विश्व कप जिताने वाला खिलाड़ी एशेज से हुआ बाहर

विश्व कप 2019 जीतने वाली टीम इंग्लैंड 1 अगस्त से एशेज सीरीज खेलेगी. ऐसे में उनके स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड टीम से बाहर हो गए हैं.

mark wood

By

Published : Jul 19, 2019, 10:32 AM IST

लंदन : विश्व कप 2019 के बाद अब सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें 1 अगस्त से शुरू हो रही एशेज सीरीज पर टिकी होंगी. ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट एजबेस्टन में खेला जाएगा जिसमें टीम के स्टार युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर नहीं खेलेंगे.

जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड को विश्व कप 2019 जिताने में जोफ्रा आर्चर की अहम भूमिका रही थी. इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया फाइनल मैच सुपरओवर में पहुंच गया था. जिसमें इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर ने गेंदबाजी की थी. साथ ही इस टूर्नामेंट में उनके नाम 11 मैचों में 20 विकेट लिए थे और टॉप-5 विकेट टेकर की सूची में अपना नाम दर्ज करवाया था.आयरलैंड के खिलाफ सीरीज और एशेज में गेंदबाजी करने की संभावना जताई थी लेकिन आर्चर के साइड स्ट्रेन के कारण वे स्क्वैड में शामिल नहीं हो सके. बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट के लिए वुड और आर्चर अपना नाम दर्ज करवाने में असफल रहे.
मार्क वुड

यह भी पढ़ें- रणजी मैचों के लिए बीसीसीआई ला रहा है नया नियम, जानिए इस नियम के बारे में

वुड की इंजरी के बारे में बताया जा रहा है कि इसे रिकवर होने में चार से छह हफ्ते लगेंगे. वहीं, आर्चर को भी उसी इंजरी के कारण बाहर किया है और उनको अपने देश जाने की अनुमति दी गई बहै. वे एक हफ्ते के लिए बार्बडॉस जाएंगे. 14 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट तक उनके स्वस्थ होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details