लंदन : विश्व कप 2019 के बाद अब सभी क्रिकेट फैंस की निगाहें 1 अगस्त से शुरू हो रही एशेज सीरीज पर टिकी होंगी. ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. आपको बता दें कि सीरीज का पहला टेस्ट एजबेस्टन में खेला जाएगा जिसमें टीम के स्टार युवा तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर नहीं खेलेंगे.
इंग्लैंड के फैंस के लिए बुरी खबर, विश्व कप जिताने वाला खिलाड़ी एशेज से हुआ बाहर - world cup
विश्व कप 2019 जीतने वाली टीम इंग्लैंड 1 अगस्त से एशेज सीरीज खेलेगी. ऐसे में उनके स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड टीम से बाहर हो गए हैं.
mark wood
यह भी पढ़ें- रणजी मैचों के लिए बीसीसीआई ला रहा है नया नियम, जानिए इस नियम के बारे में
वुड की इंजरी के बारे में बताया जा रहा है कि इसे रिकवर होने में चार से छह हफ्ते लगेंगे. वहीं, आर्चर को भी उसी इंजरी के कारण बाहर किया है और उनको अपने देश जाने की अनुमति दी गई बहै. वे एक हफ्ते के लिए बार्बडॉस जाएंगे. 14 अगस्त से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट तक उनके स्वस्थ होने की संभावना है.