दिल्ली

delhi

जोएसा ICC के भ्रष्टाचार-रोधी नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए

By

Published : Nov 19, 2020, 6:54 PM IST

पूर्व तेज गेंदबाज नुवना जोएसा पर आईसीसी ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की तरफ से भी 2017 में अबू धाबी में खेली गई टी-10 लीग में उसके चार नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाए हैं.

पूर्व तेज गेंदबाज नुवना जोएसा
पूर्व तेज गेंदबाज नुवना जोएसा

दुबई: श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज नुवना जोएसा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के भ्रष्टाचार रोधी तीन नियमों के उल्लंघन के दोषी पाए गए हैं. भ्रष्टाचार-रोधी स्वतंत्र अदालत में इस मामले की सुनवाई हुई, जिसमें जोएसा को दोषी पाया गया. गुरुवार को इस बात की जानकारी दी गई. आईसीसी ने बताया है कि इस मामले में सजा का ऐलान बाद में किया जाएगा.

बाएं हाथ के इस पूर्व तेज गेंदबाज पर ये आरोप नवंबर-2018 में लगे थे और वो दोषी पाए गए थे. उन्होंने इस मामले की सुनवाई अदालत में कराने के अपने अधिकार का उपयोग किया था.

जोएसा ने श्रीलंका के लिए 30 टेस्ट और 95 वनडे खेले हैं. उन्हें मैच के परिणाम को प्रभावित करने, एसीयू को जानकारी न देने और भ्रष्टाचार का प्रस्ताव मिलने की जानकारी न देने का आरोप.

जोएसा पर आईसीसी ने अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) की तरफ से भी 2017 में अबू धाबी में खेली गई टी-10 लीग में उसके चार नियमों के उल्लंघन का आरोप लगाए हैं.

पूर्व तेज गेंदबाज नुवना जोएसा

जोएसा निलंबित रहेंगे और उनकी सजा का ऐलान बाद में किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details