व्हांगरेई (न्यूजीलैंड) :इंग्लैंड के बल्लेबाज जो डेनली न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में टेस्ट करियर का अपना पहला शतक जड़ना चाहते हैं. डेनली चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल में समाप्त हुई टी-20 सीरीज में नहीं खेल पाए थे.
आईसीसी ने डेनली के हवाले से बताया,"टी-20 सीरीज से पहले चोटिल होने पर मुझे बहुत निराशा हुई थी. जब मैं मुझे चोट लगी तब मुझे लगा कि यह दौरा मेरे लिए खत्म हो गया है. चोट बहुत खराब थी और मेरा न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ हुए अभ्यास मैच में भी खेलना तय नहीं था." उन्होंने अभ्यास मैच में अर्धशतक लगाया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए तैयार हैं जो डेनली, शतक जमाने की जताई इच्छा - JOE DENLY
जो डेनली ने चोटिल होने के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज नहीं खेली थी. अब उन्हें टेस्ट सीरीज में मौका मिला है और उन्होंने इसमें शतक जमाने की इच्छा जाहिर की है.
JOE DENLY
यह भी पढ़ें- VIDEO: भाई का कैच लपकते वक्त एश्टन के नाक पर लगी गेंद
डेनली ने कहा,"शतक न लगा पाना निराशाजनक था, लेकिन मुझे शून्य पर एक जीवनदान मिला और मैं पगबाधा भी आउट हो सकता था. एशेज में मुझे कुछ बेहतरीन गेंदबाजों का सामना करने का मौका मिला जिससे मेरा आत्मविश्वास और बढ़ा है. इस दौरे पर पहला टेस्ट शतक बनाना अच्छा होगा. मैं बल्लेबाजी के दौरान काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं."