वेलिंगटन : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर जेम्स नीशम को बाएं हाथ की उंगली के जोड़ अलग हो जाने के कारण उसका ऑपरेशन करवाना पड़ा.
क्रिकेट वेलिंगटन के अनुसार, शनिवार को ऑपरेशन किया गया और एक सप्ताह के अंदर विशेषज्ञ चिकित्सक फिर से उसकी जांच करेंगे.
नीशम पिछले साल आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. उनके वर्तमान समय में चल रहे सुपर स्मैश टूर्नामेंट के आखिरी चरण में वापसी करने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- रेस्ट इन पीस माई किंग... पिता के निधन पर हार्दिक ने लिखा भावुक पोस्ट
क्रिकेट वेलिंगटन ने ट्वीट किया, "जेम्स नीशम की बाएं हाथ की उंगली अनामिका के जोड़ अलग हो गए थे. उनका शनिवार की रात को ऑपरेशन किया गया."