ऑकलैंड : क्रिकेट जगत में कुछ क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जो अपने मजेदार पोस्ट के लिए भी मशहूर हैं. न्यूजीलैंड के क्रिकेटर जिमी नीशम भी सोशल मीडिया पर मजेदार ट्वीट करते रहते हैं. एक बार फिर नीशम इसी बात को लेकर सुर्खियों में हैं. दरअसल, न्यूजीलैंड कोरोनावायरस से मुक्त हो चुका है और कोरोना मुक्त होने के बाद कीवी ऑलराउंडर जिमी ने अपने देशवासियों को बधाई दी है.
फिर नीशम ने ट्वीट कर बताया था कि आखिर किस तरह उनका देश कोरोनावायरस से मुक्त हो पाया. उनके इस ट्वीट पर भारतीय फैंस ने खूब कमेंट किए. एक फैन ने कहा कि आपकी जनसंख्या 40 लाख की है. मुंबई की जनसंख्या न्यूजीलैंड से बहुत ही ज्यादा है.
फैन की ये तुलना काफी अजीब थी, मगर ये सही है कि मुंबई की जनसंख्या न्यूजीलैंड की तुलना में तीन गुणा ज्यादा है. मुंबई दुनिया के उन शहरों में शामिल है जो कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित हो चुका है. भारतीय फैंस के इस कमेंट को देखकर जिमी खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने मजेदार जवाब दे दिया. नीशम ने एक जिफ पोस्ट किया, जिसमें एक व्यक्ति थम्स अप कर रहा है.
यह भी पढ़ें- टीम की जरूरत के अनुसार किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी कर सकता हूं : श्रेयस अय्यर
न्यूजीलैंड खुद को कोरोनावायरस से मुक्त घोषित करने वाले पहले देशों में से एक बन चुका है. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डेन ने कहा, "हमारा देश लेवल-1 अलर्ट से आगे बढ़ेगा और अब शादियों, अंतिम संस्कार और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बिना पाबंदियों के खोलने की तैयारी की जा रही है."