दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

AUS vs NZ : वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का हुआ ऐलान, स्टार गेंदबाज को नहीं मिली टीम में जगह

ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. चयनकर्ताओं ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है और वही टीम चुनी है जो इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेल रही है. कंधे की चोट से जूझ रहे झाए रिचर्डसन को हालांकि न्यूजीलैंड दौर के लिए चुनी गई 14 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है.

Australian squad, AUSvsNZ,  New Zealand tour of Australia, 2020
Australian squad, AUSvsNZ, New Zealand tour of Australia, 2020

By

Published : Feb 26, 2020, 3:20 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 3:34 PM IST

हैदराबाद :तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन को मुख्य रुप से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम में शामिल किया गया था. हालांकि अब वो एकदिवसीय सीरीज के लिए भी टीम से जुड़े रहेंगे. हाल ही में खत्म हुई बिग बैश लीग में अपने शानदार प्रदर्शन की वजह से टीम में जगह बनाने वाले झाए रिचर्डसन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना सके.

ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम

रिचर्डसन ने पिछले 11 महीनों से अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला

रिचर्डसन को टी-20 टीम में जगह मिली थी. वो दक्षिण अफ्रीका में वनडे टीम के साथ ही रहेंगे. रिचर्डसन ने बीते 11 महीनों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम नहीं रखा है. उन्हें पिछले साल मार्च में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सीरीज में कंधे में चोट लगी थी.

झाए रिचर्डसन ने बीबीएल में पर्थ स्कॉर्चर्स के लिए 7.07 की इकॉनमी से 14 मैचों में 15 विकेट झटके थे.

झाए रिचर्डसन का बीबीएल में प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं मिली जगह

टीम के मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर हॉन्स ने कहा, "झाए अच्छा कर रहे हैं, जैसा हमने बिग बैश में देखा. वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में वापस आए थे और टीम में जगह बनाने के लिए मेहनत कर रहे थे."

तीन मैचों की वनडे सीरीज

उन्होंने कहा, "हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे पास प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों का एक पूल है. झाए ने कड़ी मेहनत के बाद ये जगह हासिल की है. उन्हें दक्षिण अफ्रीका में रखने से हमें एक विकल्प मिलेगा."

तेज गेंदबाज झाए रिचर्डसन

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 29 फरवरी से शुरू हो रही है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 13 मार्च से वनडे सीरीज खेलनी है.

ऑस्ट्रेलियाई टीम : एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन अगर, एलेक्स कैरी (उपकप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशैन, मिशेल मार्श, केन रिचर्डसन, डी आर्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा

Last Updated : Mar 2, 2020, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details