लखनऊ: झूलन गोस्वामी के चार विकेट और स्मृति मंधाना की नाबाद 80 रनों की पारी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को इकाना क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को जारी पांच मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में नौ विकेट से हरा दिया. झूलन गोस्वामी (42 रन देकर चार विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 157 रन पर समेट दिया.
भारत ने इसके बाद स्मृति मंधाना (नाबाद 80) और पूनम राउत (नाबाद 62) के बीच दूसरे विकेट के लिए 138 रन की अटूट साझेदारी से केवल 28.4 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया.
158 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए भारत की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पहली दो गेंदों पर दो छक्के मारे और इसने मेजबान टीम को शुरुआत में दबाव बनाने में मदद की. हालांकि, प्रोटियाज ने पारी के पांचवें ओवर में शमीम इस्माइल ने जेमिमाह रॉड्रिक्स (9) को क्लीन बोल्ड कर दिया.