दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

'बड़े स्तर पर महिला आईपीएल का आयोजन भारत के लिए अच्छा होगा' - महिला आईपीएल

झूलन गोस्वामी के अनुसार महिला आईपीएल देश और युवा क्रिकेटरों के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि उन्हें भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा.

jhulan goswami
jhulan goswami

By

Published : Sep 9, 2020, 5:31 PM IST

हैदराबाद: भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का ऐसा मानना है कि बड़े स्तर पर महिला आईपीएल (वूमेंस आईपीएल) का आयोजन देश, खेल और इससे जुड़े युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) महिला आईपीएल के आयोजन पर काम कर रहा है लेकिन अभी पुरूष लीग के साथ महिला टी20 चैलेंज ही आयोजित करता है.

दिग्गज तेज गेंदबाज ने वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ‘‘जहां आईपीएल का सवाल है तो हम चाहते हैं कि पूर्ण टूर्नामेंट शुरू होना चाहिए और सभी इसका इंतजार कर रहे हैं.'' झूलन ने आगे कहा, ''महिला आईपीएल देश और युवा क्रिकेटरों के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि उन्हें भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा.''

महिला टी20 चैलेंज

महिला अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने वाली झूलन का ऐसा मानना है कि उम्र केवल एक नंबर है और खेल के प्रति जुनून अधिक मायने रखता है. झूलन गोस्वामी ने आगे कहा कि, ''एक पेशेवर खिलाड़ी के तौर पर आप कभी उम्र के बारे में नहीं सोचते. आप केवल अपने जुनून, कड़ी मेहनत और खेल के प्रति लगाव के साथ आगे बढ़ते हो.''

उन्होंने आगे कहा, ''आप मैदान में जाना चाहते हो और ये खिलाड़ी के लिए सबसे संतोषजनक पल होता है और मैं अपने खेल का पूरा लुत्फ उठा रही हूं.'' आप सभी की जानकारी के लिए बताते दे कि, अभी तक दो बार महिला टी20 चैलेंज का आयोजन किया गया है. जहां 2018 में सुपरनोवास ने टूर्नामेंट जीता था, जबकि 2019 में भी सुपरनोवास ने टाइटल अपने नाम किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details