हैदराबाद: भारत की अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का ऐसा मानना है कि बड़े स्तर पर महिला आईपीएल (वूमेंस आईपीएल) का आयोजन देश, खेल और इससे जुड़े युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) महिला आईपीएल के आयोजन पर काम कर रहा है लेकिन अभी पुरूष लीग के साथ महिला टी20 चैलेंज ही आयोजित करता है.
दिग्गज तेज गेंदबाज ने वेबसाइट से बात करते हुए कहा, ‘‘जहां आईपीएल का सवाल है तो हम चाहते हैं कि पूर्ण टूर्नामेंट शुरू होना चाहिए और सभी इसका इंतजार कर रहे हैं.'' झूलन ने आगे कहा, ''महिला आईपीएल देश और युवा क्रिकेटरों के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि उन्हें भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर की शीर्ष खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलेगा.''