दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के लिए इस खिलाड़ी ने किया आवेदन

दक्षिण अफ्रीका के बेतहरीन फील्डरों में से एक जोंटी रोड्स ने टीम इंडिया के फील्डिंग कोच के लिए आवेदन किया है. वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस को पिछले नौ सीजन से कोचिंग देते आ रहे हैं.

Jhonty Rhodes

By

Published : Jul 24, 2019, 8:14 PM IST

Updated : Jul 25, 2019, 10:56 AM IST

नई दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और अपने समय के बेतहरीन फील्डरों में से एक जोंटी रोड्स का नाम टीम इंडिया के फील्डिंग कोच की रेस में सामने आया हैं. उन्होंने भारतीय टीम के फील्डिंग कोच पद के लिए आवेदन किया है. वर्ल्ड कप खत्म होने के साथ ही हेड कोच सहित पूरे कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल समाप्त हो गया था लेकिन वेस्टइंडीज दौरे को देखते हुए सभी का कार्यकाल 45 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया.

जोंटी रोड्स


बीसीसीआई ने इन खाली पदों के लिए आवेदन मांगे हैं और वेस्टइंडीज दौरे के खत्म होने के बाद भारतीय टीम को नया मुख्य कोच और नया कोचिंग स्टाफ मिल जाएगा. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने मीडिया से कहा कि रोड्स ने फील्डिंग कोच पद के लिए आवेदन किया है. उन्होंने कहा कि रोड्स ने इससे पहले किसी भी राष्ट्रीय टीम के साथ काम नहीं किया है, लेकिन वे आईपीएल में मुंबई इंडियंस को पिछले नौ सीजन से कोचिंग देते आ रहे हैं.

अधिकारी ने कहा, 'हां, रोड्स ने आवेदन किया है और ये भी सही है कि वे इससे पहले किसी भी अंतर्राष्ट्रीय टीम के कोच नहीं रहे हैं. लेकिन वे नौ सीजन से आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कोच रह चुके हैं. कोच बनने के नियमों के अनुसार, अगर आपने किसी अंतर्राष्ट्रीय टीम के साथ काम नहीं किया है तो आईपीएल में आपका कम से कम सीजन का कोचिंग का अनुभव होना चाहिए.'

मुंबई इंडियंस के कोच जोंटी रोड्स

जोंटी रोड्स दुनिया के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने बिना मैच खेले ‘मैन ऑफ द मैच‘ का अवार्ड जीता हैं. ये पुरुस्कार रोड्स को उनकी जोरदार फील्डिंग के दम पर हीरो कप 1993 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिला था. उन्होंने इस मैच में पांच कैच पकड़कर ये खिताब जीता था.


आपको बता दें कि रोड्स ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 52 टेस्ट और 245 वनडे मैच खेला. मौजूदा समय में आर. श्रीधर भारतीय टीम के फील्डिंग कोच हैं. उनकी कोचिंग में टीम के खिलाड़ियों ने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया हैं.

Last Updated : Jul 25, 2019, 10:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details