दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

एशियाई क्रिकेट परिषद के नए अध्यक्ष बने जय शाह - जय शाह

अरूण सिंह धूमल ने ट्वीट कर लिखा, ''एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में जय शाह को बधाई. मुझे यकीन है कि उनके नेतृत्व में एसीसी अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा और पूरे एशियाई क्षेत्र के क्रिकेटरों को फायदा होगा. सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.''

Jay Shah
Jay Shah

By

Published : Jan 30, 2021, 7:08 PM IST

हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के नए अध्यक्ष बन गए हैं. जय शाह ने बांग्लादेश के नजमुल हसन की जगह ली.

जय शाह के एसीसी के अध्यक्ष बनने की पुष्टि बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरूण सिंह धूमल ने की. उन्होंने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा, ''एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के रूप में जय शाह को बधाई. मुझे यकीन है कि उनके नेतृत्व में एसीसी अधिक ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा और पूरे एशियाई क्षेत्र के क्रिकेटरों को फायदा होगा. सफल कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.''

बता दे कि, आमतौर पर बीसीसीआई का अध्यक्ष ही एसीसी के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभालते हैं, लेकिन इस मामले में यह जिम्मेदारी बोर्ड के सचिव को सौंपी गई है.

कोहली टेस्ट रैंकिंग में चौथे स्थान पर बरकरार, पुजारा छठे स्थान पर पहुंचे

एसीसी की स्थापना साल 1983 में की गई थी. इस संगठन का असली मक्सद एशिया में क्रिकेट के खेल को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देना था. आप सभी की जानकारी के लिए बता दे कि, आईसीसी के वर्तमान में 25 देश इसके सदस्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details