दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC सभी देशों को भारत में खेलने से करे मना : जावेद मियांदाद - आईसीसी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा है कि आईसीसी को सभी देशों को भारत में खेलने से मना कर देना चाहिए.

javed miandad
javed miandad

By

Published : Dec 27, 2019, 6:51 PM IST

कराची :पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद का कहना है कि आईसीसी को बड़ा कदम उठाते हुए भारत में सभी देशों को खेलने से मना कर देना चाहिए. उन्होंने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के कारण हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण ये बात कही है.

वायरल हो रही एक वीडियो में 62 वर्षीय मियांदाद ये बात कहते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि जो सजा पाकिस्तान को दी गई थी वो भारत को भी दी जानी चाहिए. मियांदाद ने एक वीडियो में कहा,"लोगों को पता होना चाहिए जो भारत में हो रहा है. मैं चाहता हूं कि आईसीसी इसे बॉयकाट कर दे. पाकिस्तान ही नहीं भारत भी किसी के लिए भी सुरक्षित देश नहीं है."

जावेद मियांदाद और एहसान मनी
मियांदाद ने आगे कहा,"पूरी दुनिया देख रही है जो भी वहां हो रहा है. पाकिस्तान की ओर से मैं कहता हूं कि भारत में जो भी मैच हैं वो न हों. सभी देशों को इसके खिलाफ कदम उठाना चाहिए."

यह भी पढ़ें- विराट कोहली की टीम ने मेरा सपना पूरा कर दिया : वीवीएस लक्ष्मण

इस मामले पर सिर्फ मियांदाद ने ही नहीं बल्कि उनसे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी भी बोल चुके हैं. उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान से ज्यादा भारत में सुरक्षा को लेकर खतरा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details