दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

जसप्रीत बुमराह ने Twitter पर शेयर की अपनी तस्वीरें, ट्वीट करके ये लिखा

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से फोटो शेयर की है. जिसमें वो एक फोटो में पुरस्कार ले रहे हैं जबकि दूसरे में उन्हें मैन ऑफ द मैच मिला है.

Jasprit Bumrah

By

Published : Oct 16, 2019, 11:11 PM IST

नई दिल्ली: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को अपने शुरुआती दिनों की खुद की एक पुरानी तस्वीर साझा की.

पहले फोटो में बुमराह जूनियर खिलाड़ी के रुप में पुरस्कार लेते हुए दिखाई दे रहे. वहीं दूसरी तस्वीर में बुमराह मैन ऑफ द मैच से नवाजे गए हैं. बुमराह ने ट्वीट करके लिखा, "नीचे से शुरु किया और आज मैं यहां पहुंच गया हूं."

जसप्रीत बुमराह का ट्वीट

25 वर्षीय जसप्रीत बुमराह ने अपनी गेंदबाजी से जल्द ही वर्ल्ड क्रिकेट में एक अलग पहचान बना ली. इससे पहले उन्होंने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात की थी. जब पांच साल की उम्र में क्रिकेटर ने अपने पिता को खो दिया. उसी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था, "उसके बाद हम कुछ नहीं कर सकते थे. मेरे पास एक जोड़ी जूते थे. मेरे पास एक जोड़ी टी-शर्ट हुआ करती थी. मैं उन्हें धोता था और बार-बार इस्तेमाल करता था."

धोनी के भविष्य को लेकर चयनकर्ताओं से बात करेंगे सौरव गांगुली

उन्होंने कहा, "तो, एक बच्चे के रूप में, आप जानते हैं कि आप कहानियों को सुनते हैं कि कभी-कभी ये चीजें होती हैं कि कुछ लोग आते हैं और आपको देखते हैं और आप इस तरह उठते हैं लेकिन यह वास्तव में हुआ." आईसीसी रैंकिंग की बात करें तो बुमराह इस समय वनडे फॉर्मेट में नंबर एक गेंदबाज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details