दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

धोनी-कोहली नहीं अब बुमराह को अवॉर्ड देगी BCCI, पूनम यादव को भी मिलेगा सम्मान - बीसीसीआई

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और पूनम यादव को बीसीसीआई पॉली अवॉर्ड से सम्मानित करेंगी.

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

By

Published : Jan 12, 2020, 11:42 AM IST

Updated : Jan 12, 2020, 12:23 PM IST

मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पॉली उमरीगर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. रविवार को मुंबई में होने वाले बीसीसीआई के वार्षिक पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (2018-19) के लिए पॉली अवॉर्ड से यॉर्कर किंग बुमराह को सम्मानित किया जाएगा.

साथ ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और युवा सलामी बल्लेबाज मयंक अंग्रवाल को बीसीसीआई सम्मानित करेगी. बुमराह को साल 2018-19 में किए गए शानदार प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित पॉली उमरीगर अवॉर्ड के साथ-साथ 2018-19 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के लिए दिलीप सरदेसाई अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जाएगा. साथ महिला खिलाड़ियों में ये अवॉर्ड पूनम यादव को मिलेगा.

बीसीसीआई का ट्वीट
बुमराह ने जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था, वे इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज में टेस्ट क्रिकेट में फाइव विकेट हॉल लेने वाले भारत और एशिया के पहले गेंदबाज बने थे.

यह भी पढ़ें- पांड्या के ट्रेनर ने किया बड़ा खुलासा, हार्दिक के फिटनेस पर कही ये बात

1983 विश्व कप विनिंग भारतीय टीम के सदस्य रहे टीम के पूर्व कप्तान कृष्णामचारी श्रीकांत को कर्नल सीके नायुडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड और पूर्व महिला खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा को भी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा.

Last Updated : Jan 12, 2020, 12:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details