हैदराबाद: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन के साथ शादी कर ली है. दोनों ने सोमवार, 14 मार्च को गोवा में सात फेरे लिए और हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए.
अपनी शादी की तस्वीर स्वयं बुमराह ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने चाहने वालों तक पहुंचाई. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ''प्यार, अगर यह आपको योग्य लगता है, तो आपके पाठ्यक्रम को निर्देशित करता है.''
बुमराह ने आगे लिखा, ''प्यार से प्रेरित होकर, हमने एक साथ एक नई यात्रा शुरू की है. आज हमारे जीवन के सबसे खुशी के दिनों में से एक है और हम अपनी शादी की खबर और अपनी खुशी आपके साथ साझा करने में सक्षम होने के लिए धन्य महसूस करते हैं.''
बता दें कि, संजना एक स्पोर्ट्स एंकर है और उन्होंने इंजीनियरिंग भी की हुई है. इतना ही नहीं साल 2014 में उन्होंने मिस इंडिया के फाइनल तक का सफर भी तय किया था.