दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को मिली सजा, जानिए वजह - आईपीएल 12

मुंबई इंडियंस के कुछ खिलाड़ियों को एक गलती के लिए अनोखी सजा का पात्र बनाया गया है. इसकी तस्वीर टीम के स्टार तेज गेंदबाज ने ट्वीट की है.

mumbai

By

Published : Apr 19, 2019, 9:05 PM IST

मुंबई :आईपीएल 2019 की सबसे मजबूत टीमों में से एक मुंबई इंडियंस के छह क्रिकेटर्स को लेट आने के कारण सजा भुगतनी पड़ी है. इसमें कीरॉन पोलार्ड, युवराज सिंह, क्विंटन डी कॉक, लसिथ मलिंगा, बरिंदर स्रन और सिद्देश लड शामिल हैं.

जसप्रीत बुमराह

आपको बता दें कि टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक तस्वीर शेयर की है. उसमें वे कीरॉन पोलार्ड, युवराज सिंह, क्विंटन डी कॉक, लसिथ मलिंगा, बरिंदर स्रन और सिद्देश लड के साथ नजर आ रहे हैं. जसप्रीत बुमराह को छोड़कर बाकी सबने मुंबई इंडियंस की टी-शर्ट और एक बेहद फनी और अलग तरह का पजामा पहना है.

यह भी पढ़ें- विश्व कप के शुरुआती 20 दिन क्रिकेटर्स की पत्नियां-गर्लफ्रेंड्स नहीं रहेंगी साथ

सबने ऑरेंज रंग का पजामा पहना था जिस पर कार्टून बना था. मुंबई इंडियंस ने एक नया नियम बनाया है. जो भी खिलाड़ी लेट आता है तो उसे एक इमोजी किट पहनाई जाती है. इसमें खिलाड़ियों की फनी तस्वीर बनी होती है. बुमराह ने उन क्रिकेटर्स के साथ फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- लेटलतीफ.

ABOUT THE AUTHOR

...view details