दिल्ली

delhi

डेब्यू के 2 साल 1 महीने बाद बुमराह ने भारत में झटका अपना पहला विकेट

By

Published : Feb 5, 2021, 1:17 PM IST

भारत के स्ट्रॉइकर फास्ट बॉलर जसप्रीत बुमराह एमए चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड के साथ शुरू हुई टेस्ट सीरीज में अपने करियर का 18वां मैच खेल रहे हैं. ये अपने घर में बुमराह का पहला टेस्ट है और डेनिएल लॉरेंस का विकेट लेकर बुमराह ने घर में पहली सफलता हासिल की.

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

चेन्नई: इंग्लिश ओपनरों-रोरी बर्न्‍स और डोमिनिक सिब्ले ने अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाजों को मदद कर रही पिच पर दोनों बिना किसी नुकसान के पहला सत्र निकाल देंगे लेकिन लंच से कुछ ही समय पहले रविचंद्रन अश्विन ने बर्न्‍स को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई.

बर्न्‍स 33 के निजी योग पर विकेट के पीछे ऋषभ पंत द्वारा लपके गए. 60 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाने वाले बर्न्‍स ने सिब्ले के साथ 63 रनों की साझेदारी की. बर्न्‍स का स्थान लेने आए डेनिएल लॉरेंस (0) को जसप्रीत बुमराह ने अधिक देर नहीं टिकने दिया. सिर्फ पांच गेंदों का सामना कर लॉरेंस पगबाधा आउट हुए. अपना कुल 18वां और भारत में अपना पहला टेस्ट खेल रहे बुमराह ने लॉरेंस के रूप में घर में पहला शिकार किया.

इंग्लैंड ने एमए चिदम्बरम स्टेडियम में मेजबान भारत के साथ शुक्रवार से शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए दो विकेट पर 85 रन बना लिए हैं.

जनवरी 2018 में डेब्यू करने वाले जसप्रीत बुमराह ने इससे पहले घर में कभी टेस्ट नहीं खेला था. वो विदेशों में सबसे अधिक टेस्ट खेलने के बाद घर में टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड अब अपने नाम कर चुके हैं.

पहले ये रिकॉर्ड एक अन्य फास्ट बॉलर जवागल श्रीनाथ के नाम था, जिन्होंने अपने डेब्यू के बाद से 12 टेस्ट विदेश में खेल और फिर जाकर उन्हें घर में खेलने का मौका मिला. इस क्रम में रुद्र प्रताप सिंह (11), सचिन तेंदुलकर (10) और आशीष नेहरा (10) के भी नाम हैं.

बुमराह की बात की जाए तो उन्होंने पांच जनवरी 2018 को न्यूलैंड्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डेब्यू किया था. बीते महीने वह भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा थे. वो सिडनी टेस्ट में खेले थे लेकिन चोट के कारण ब्रिस्बेन टेस्ट में नहीं खेल सके थे.

ये भी पढ़ें- 100वें टेस्ट के लिए बेन स्टोक्स ने जो रूट को दी विशेष कैप

बुमराह ने 17 टेस्ट मैच मैचों में अब तक 21.59 के औसत से कुल 79 विकेट लिए हैं. वो पांच मौकों पर पारी में पांच विकेट ले चुके हैं और एक पारी में 6-27 उनका अब तक का सर्वश्रेष्ट बॉलिंग एनालसिस रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details