दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

हमेशा टेस्ट में अच्छा करना चाहता था : जसप्रीत बुमराह - टेस्ट क्रिकेट

स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि उनके लिए टेस्ट क्रिकेट काफी अहम है और वो हमेशा से टेस्ट में अच्छा करना चाहते थे. वे कभी भी ऐसे क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे जो टी-20 और वनडे तक सीमित रहे.

jasprit bumrah

By

Published : Sep 13, 2019, 8:37 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:22 PM IST

नई दिल्ली: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को कहा है कि वो हमेशा से टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करना चाहते थे. इस बेहतरीन तेज गेंदबाज ने कहा कि वो अपने आप को सीमित ओवरों तक बांधना नहीं चाहते.

बुमराह ने बीते साल टेस्ट में पदार्पण किया था और तब से वो कुल 12 टेस्ट भारत के लिए खेल चुके हैं जिनमें उनके हिस्से कुल 62 विकेट आए हैं. हाल ही में विंडीज दौरे पर इस गेंदबाज ने दो मैचों में कुल 13 विकेट झटके जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है.

भारतीय क्रिकेटर्स के साथ जसप्रीत बुमराह
बुमराह ने एक कार्यक्रम में कहा,"मेरे लिए, टेस्ट क्रिकेट काफी अहम है और मैं हमेशा से टेस्ट में अच्छा करना चाहता था. मैं कभी भी ऐसा क्रिकेटर नहीं बनना चाहता था जो टी-20 और वनडे तक सीमित रहे. मैंने टेस्ट क्रिकेट को काफी अहमियत दी है. मैं टेस्ट में हमेशा से अपनी पहचान बनाना चाहता था."उन्होंने कहा,"मुझे हमेशा से विश्वास था कि मैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अच्छा करूंगा और उस प्रदर्शन को टेस्ट क्रिकेट में भी दोहरा सकता हूं. ये सफर अभी शुरू हुआ है और मैंने सिर्फ 12 टेस्ट खेले हैं. मैंने जब दक्षिण अफ्रीका में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था वो मेरे सपना सच होने जैसा था."

यह भी पढ़ें- PAKvsSL: पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगे सरफराज अहमद, बाबर आजम को बनाया उपकप्तान

उन्होंने कहा, "सफेद जर्सी में खेलना एक अलग अहसास है और फिर टीम की सफलता में मदद करने से मुझे संतुष्टि मिली."

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details