नई दिल्ली: भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शुक्रवार को कहा है कि वो हमेशा से टेस्ट क्रिकेट में अच्छा करना चाहते थे. इस बेहतरीन तेज गेंदबाज ने कहा कि वो अपने आप को सीमित ओवरों तक बांधना नहीं चाहते.
बुमराह ने बीते साल टेस्ट में पदार्पण किया था और तब से वो कुल 12 टेस्ट भारत के लिए खेल चुके हैं जिनमें उनके हिस्से कुल 62 विकेट आए हैं. हाल ही में विंडीज दौरे पर इस गेंदबाज ने दो मैचों में कुल 13 विकेट झटके जिसमें एक हैट्रिक भी शामिल है.
हमेशा टेस्ट में अच्छा करना चाहता था : जसप्रीत बुमराह - टेस्ट क्रिकेट
स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा है कि उनके लिए टेस्ट क्रिकेट काफी अहम है और वो हमेशा से टेस्ट में अच्छा करना चाहते थे. वे कभी भी ऐसे क्रिकेटर नहीं बनना चाहते थे जो टी-20 और वनडे तक सीमित रहे.
![हमेशा टेस्ट में अच्छा करना चाहता था : जसप्रीत बुमराह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4432148-957-4432148-1568387111713.jpg)
jasprit bumrah
यह भी पढ़ें- PAKvsSL: पाकिस्तान टीम की कमान संभालेंगे सरफराज अहमद, बाबर आजम को बनाया उपकप्तान
उन्होंने कहा, "सफेद जर्सी में खेलना एक अलग अहसास है और फिर टीम की सफलता में मदद करने से मुझे संतुष्टि मिली."
Last Updated : Sep 30, 2019, 12:22 PM IST