नई दिल्ली : खेल के किसी भी समय विकेट लेने की अपनी क्षमता के चलते वह मौजूदा समय में रैंकिंग में टॉप पर हैं. ट्विटर पर एक यूजर्स ने शनिवार को एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला बुमराह के गेंदबाजी एक्शन की नकल करती हुई दिखाई दे रही हैं.
बुजुर्ग महिला फैन की यॉर्कर देख हैरान रह गए बुमराह, ट्वीट करके ये लिखा - बीसीसीआई
भारतीय क्रिकेट टीम के यॉर्करमैन जसप्रीत बुमराह पिछले दो-तीन वर्षो में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में एक शानदार गेंदबाज बनकर उभरें हैं. बुमराह अपनी गेंदबाजी एक्शन की वजह से भी चर्चा में रहते हैं. वहीं ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग महिला बुमराह के एक्शन की नकल करते हुए दिखाई दे रही है.
Jasprit Bumrah
ये वीडियो शांता सक्कूबाई नाम की एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो में एक बुजुर्ग महिला जसप्रीत बुमराह के बॉलिंग एक्शन की नकल करते हुए नजर आ रही है.21 वर्षीय बुमराह ने भी इस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है, "इससे मेरा दिन बन गया." बुमराह ने विश्व कप में नौ मैचों में 18 विकेट लिए थे.