दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आकाश चोपड़ा ने चुनी अपनी बेस्ट वर्ल्ड टी20 इलेवन, रोहित और कोहली को नहीं दी टीम में जगह - विश्व टी-20 एकादश

आकाश ने लिखा, 'लोग सोच रहे होंगे कि मैंने शीर्ष चार में विराट कोहली और रोहित शर्मा को क्यों नहीं चुना. मैं उन्हें कहां जगह देता. मुझे उनके लिए जगह नहीं मिली क्योंकि मुझे भारत से एक ही खिलाड़ी चुनना था.'

Rohit and virat
Rohit and virat

By

Published : May 2, 2020, 8:21 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपनी विश्व टी-20 एकादश चुनी है जिसमें सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को जगह दी है. आकाश ने अपनी टीम में न विराट कोहली को और न ही रोहित शर्मा को जगह दी है.

आकाश ने फेसबुक पर लिखा, "हाल ही में मैंने वो देखा जो आईसीसी ने किया, उन्होंने प्रशंसकों से अपनी सर्वश्रेष्ठ टी-20 एकादश चुनने को कहा था- लेकिन इसके साथ एक शर्त रखी थी कि हर देश से सिर्फ एक खिलाड़ी होगा. यह काफी चुनौतीपूर्ण था. मैंने सोचा कि मैं अपनी टीम चुनूं."

भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा

आकाश ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के जॉस बटलर को सलामी जोड़ी के रूप में चुना है. बटलर को विकेटकीपर के रूप में भी चुना है. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो को चुना गया है जबकि चार नंबर पर बाबर आजम को चुना है.

दक्षिण अफ्रीका के अब्राहम डिविलियर्स को पांचवें स्थान जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को छठे नंबर रखा है. इसके बाद वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल और फिर अफगानिस्तान के राशिद खान, नेपाल के संदीप लामिछाने, बुमराह और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा को चुना है.

जसप्रीत बुमराह

आकाश ने लिखा, "लोग सोच रहे होंगे कि मैंने शीर्ष चार में विराट कोहली और रोहित शर्मा को क्यों नहीं चुना. मैं उन्हें कहां जगह देता. मुझे उनके लिए जगह नहीं मिली क्योंकि मुझे भारत से एक ही खिलाड़ी चुनना था."

आकाश चोपड़ा की वर्ल्ड टी20 इलेवन:

डेविड वॉर्नर, जॉस बटलर, कॉलिन मुनरो, बाबर आजम, एबी डिविलियर्स, शाकिब अल हसन, आंद्रे रसेल, राशिद खान, संदीप लामिछाने, जसप्रीत बुमराह और लसित मलिंगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details