नई दिल्ली: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपनी विश्व टी-20 एकादश चुनी है जिसमें सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को जगह दी है. आकाश ने अपनी टीम में न विराट कोहली को और न ही रोहित शर्मा को जगह दी है.
आकाश ने फेसबुक पर लिखा, "हाल ही में मैंने वो देखा जो आईसीसी ने किया, उन्होंने प्रशंसकों से अपनी सर्वश्रेष्ठ टी-20 एकादश चुनने को कहा था- लेकिन इसके साथ एक शर्त रखी थी कि हर देश से सिर्फ एक खिलाड़ी होगा. यह काफी चुनौतीपूर्ण था. मैंने सोचा कि मैं अपनी टीम चुनूं."
आकाश ने अपनी टीम में ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के जॉस बटलर को सलामी जोड़ी के रूप में चुना है. बटलर को विकेटकीपर के रूप में भी चुना है. तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के कोलिन मुनरो को चुना गया है जबकि चार नंबर पर बाबर आजम को चुना है.