दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

वनडे में सबसे तेज 100 विकेट झटकने वाले बुमराह बने दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने आज श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे मैच में जैसे ही पहला विकेट लिया, उनके वनडे के 100 विकेट पूरे हो गए, साथ ही वो सबसे तेजी से वनडे में 100 विकेट लेने वाले दूसरे तेज गेंदबाज भी बन गए हैं.

jasprit

By

Published : Jul 6, 2019, 4:47 PM IST

लीड्स :भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वनडे क्रिकेट करियर में 100 विकेट पूरे कर लिए हैं. साथ ही सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले वो भारत के दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं. ये कीर्तिमान उन्होंने अपने 57वें मैच में हासिल की. उनसे पहले मोहम्मद शमी ने 56 मैचों में ये उपलब्धि हासिल की थी.

आज लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर विश्व कप 2019 के भारत बनाम श्रीलंका के बीच मैच में टॉस जीत कर श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था. भारत को पहले गेंदबाजी के लिए उतरना पड़ा. इस मैच का पहला विकेट दिमुथ करुणारत्ने के रूप में गिरा. वे एमएस धोनी का हाथों स्टंप आउट हुए थे. दिमुथ के आउट होते ही बुमराह की झोली में वनडे करियर का 100वां विकेट आ गया. आज भारतीय टीम विश्व कप का अपना आखिरी लीग मैच खेल रही है. भारत ने इस टूर्नामेंट के लिए सेमीफाइनल में जगह बना ली है.

आईसीसी का ट्वीट

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से विकेटों के शतक की बात करें तो ये रिकॉर्ड अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान के नाम है. उन्होंने अपने 100 विकेट 44 मैचों में ही पूरे कर लिए थे. इस लिस्ट में उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क का नाम आता है. उन्होंने ये कीर्तिमान 52वें मैच में हासिल किया था. फिर पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक 53 मैचों के साथ तीसरे नंबर पर हैं.

सबसे कम मैचों में 100 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम मोहम्मद शमी का आता है. उन्होंने 56 मैचों में 100 विकेट पूरे किए थे. उनके बाद जसप्री बुमराह हैं, फिर जहीर खान, अजीत अगरकर और पांचवें नंबर पर जवागल श्रीनाथ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details